सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उधेड़बुन..🍁

कभी कभी सोचता हूँ
काम न मिले वही बेहतर होगा
मैं दिनभर मजदूरी कर लूँगा
और रात में किसी सड़क किनारे
कहीं रोशनी में बैठ लिखूँगा
अपने और अपने जैसों की भूख को
कि ठंड में सड़क किनारे कैसे सोया जाता है
और कैसे न चाहते हुए भी
जगना पड़ता है रात भर
सवारी को ढोने के लिए
ताकि सुबह का खाना नसीब हो
पर मुझे लगता है
तब भी मैं नियति के सामने एक शर्त रखूँगा
कि तुम रोज शाम आओगी
चाँदनी की तरह 
मेरे माथे को छू 
मेरी थकान को हरने..!

              -अंकेश वर्मा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

घर मे घर..🍁

कभी बँटवारे  तो कभी घर के  भीतरी दीवारों का द्वन्द कभी अपनी अवहेलना तो कभी पिता की तानाशाही से कभी माँ के साथ को अथवा बहन के भीगे नयनों से या अपनी सत्ता स्थापित करने को कई बार खुद से भी बिगड़ते हैं रिश्ते बच्चे जब बड़े हो जाते है घर मे कई घर हो जाते हैं..!                    - अंकेश वर्मा 

गज़ल..🍁

उसने हमपर रहमत की हम बिखर गए रोका-टोका राह शजर* की बिखर गए.। हुए जुनूनी बस्ती-बस्ती डेरा डाला राह कटीली जंगल घूमे बिखर गए.। उसने की गद्दारी बेशक अपना माना हममे थी खुद्दारी फिर भी बिखर गए.। साथ रहे और उसके दिल पर जुम्बिश* की खुद को दिया अज़ाब* और हम बिखर गए.। उसने उनको अपनाया जिनको चाहा उसकी जीनत उसकी जन्नत हम बिखर गए.। सुना बने वो जिनपर उसने हाथ रखा हम ही एक नाक़ाबिल थे सो बिखर गए.।। शजर*- पेड़ जुम्बिश*- हलचल अज़ाब*- पीड़ा                               - अंकेश वर्मा

असीमित इच्छाएं ...🍁

तुम्हारे अविश्वास की कालकोठरी में मैं अनहोनी को होनी मानता था तुम्हारा होना सावन का आभासी था मैं तुमसे मिलकर, अपना सर्वस्व खोना चाहता था ठीक उसी भांति, जैसे ओस की बूंद सूखकर खो देती है अपना स्वरूप पुनः सृष्टि के निर्माण को । © ANKESH VERMA