सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मृत्यु की अभिलाषा...🍁


शिव बटालवी मानते है
की जवानी में मरना 
बहुत ज्यादा खूबसूरत है
जवानी में या तो प्रेमी मरते हैं
या फिर मरते हैं
बहुत अच्छे कर्मों वाले
जो जवानी में मरते हैं
वो या तो फूल बनते हैं 
या बनते हैं तारे
जवानी में मरना 
बुढ़ापे की तंगहाली में
मरने से ज्यादा अच्छा है

लेकिन मैं बुढ़ापे में मरना चाहता हूँ
जब मेरा शरीर मेरा साथ छोड़ने लगे
निवाला निगलते समय 
अचानक से वो मेरे गले मे फंस जाए
और मैं मृत्यु को प्राप्त हो जाऊं 

या फिर पोपले मुँह को हिलाते-हिलाते 
मेरे जबड़े अकड़ जाएं जो कभी ठीक न हों

या शरीर पर मोटी-मोटी नसों के उभरने के बाद 
उनमे रक्त दौड़ने से मना कर दे

मैं बच्चों को आधी सदी से ज्यादा समय की
कहानी सुनाते हुए मरना पसन्द करूँगा

या पंछियों को दाना डालते समय
ठोकर लगकर गिरते हुए

नहाते-नहाते नल पर फिसलकर मरना भी 
अनोखा नही तो रोचक जरूर होगा

बुढ़ापे में मरना मेरे लिए
ताउम्र खुद को आजमाना माना जाए
मुझे मृत्यु से भय नही 
न ही मुझे मृत्यु का इंतजार है
बस मुझे जवानी में मरकर 
अपना बुढ़ापा खराब नही करना है ।

© अंकेश कुमार वर्मा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

घर मे घर..🍁

कभी बँटवारे  तो कभी घर के  भीतरी दीवारों का द्वन्द कभी अपनी अवहेलना तो कभी पिता की तानाशाही से कभी माँ के साथ को अथवा बहन के भीगे नयनों से या अपनी सत्ता स्थापित करने को कई बार खुद से भी बिगड़ते हैं रिश्ते बच्चे जब बड़े हो जाते है घर मे कई घर हो जाते हैं..!                    - अंकेश वर्मा 

गज़ल..🍁

उसने हमपर रहमत की हम बिखर गए रोका-टोका राह शजर* की बिखर गए.। हुए जुनूनी बस्ती-बस्ती डेरा डाला राह कटीली जंगल घूमे बिखर गए.। उसने की गद्दारी बेशक अपना माना हममे थी खुद्दारी फिर भी बिखर गए.। साथ रहे और उसके दिल पर जुम्बिश* की खुद को दिया अज़ाब* और हम बिखर गए.। उसने उनको अपनाया जिनको चाहा उसकी जीनत उसकी जन्नत हम बिखर गए.। सुना बने वो जिनपर उसने हाथ रखा हम ही एक नाक़ाबिल थे सो बिखर गए.।। शजर*- पेड़ जुम्बिश*- हलचल अज़ाब*- पीड़ा                               - अंकेश वर्मा

असीमित इच्छाएं ...🍁

तुम्हारे अविश्वास की कालकोठरी में मैं अनहोनी को होनी मानता था तुम्हारा होना सावन का आभासी था मैं तुमसे मिलकर, अपना सर्वस्व खोना चाहता था ठीक उसी भांति, जैसे ओस की बूंद सूखकर खो देती है अपना स्वरूप पुनः सृष्टि के निर्माण को । © ANKESH VERMA